चंदननगर में 10वीं की छात्रा एक हफ्ते से लापता, परिजन चिंतित

चंदननगर थाना अंतर्गत कांटापुकुर इलाके से दसवीं कक्षा की छात्रा शर्मिष्ठा मुखोपाध्याय (15) पिछले एक सप्ताह से लापता है.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 19, 2025 1:52 AM

हुगली. चंदननगर थाना अंतर्गत कांटापुकुर इलाके से दसवीं कक्षा की छात्रा शर्मिष्ठा मुखोपाध्याय (15) पिछले एक सप्ताह से लापता है. माता-पिता के निधन के बाद अपने मामा के घर रह रही यह छात्रा अचानक गायब हो जाने से परिवार में गहरी चिंता और बेचैनी का माहौल है. बताया गया है कि शर्मिष्ठा, जो इमामबाड़ा के पास स्थित एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा है और इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाली थी. बीते शुक्रवार सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी. उसने अपनी दादी से सौ रुपये लिये और कहा कि टोटो से स्कूल जायेगी.

आमतौर पर वह पुलकार से स्कूल जाती थी. शाम तक घर न लौटने पर मामा अमित पाल और अन्य परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब कोई सुराग नहीं मिला, तो सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर साझा कर लोगों से मदद की अपील की गयी. मोबाइल फोन बंद मिलने पर और लड़की की कोई खबर न आने पर आखिरकार चंदननगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. परिवार के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में शर्मिष्ठा की मां शश्वती की ल्यूकेमिया से मृत्यु हो गयी थी, और इस साल जुलाई में पिता अरिंदम मुखोपाध्याय का भी निधन हो गया. इसके बाद वह चुंचुड़ा कोदालिया स्थित अपने घर को छोड़कर कांटापुकुर में नाना-नानी और मामा के साथ रहने लगी थी. मामा अमित पाल ने बताया कि लड़की के कमरे से अंग्रेजी में लिखा एक नोट मिला है, जिसमें उसने यह कहा है कि वह अपनी इच्छा से कहीं जा रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह कहां गयी है और किस स्थिति में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है