पंचायत चुनाव जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को पढ़ायेंगी ममता

कोलकाता : पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र पढ़ायेंगी. इसके लिए वह बकायदा पार्टी की कोर कमेटी की बैठक करने जा रही है. बैठक 15 दिसंबर को कोलकाता के तृणमूल भवन में होगी. इसमें मंत्री, विधायक, सांसद के अलावा जिला परिषद के महत्वपूर्ण नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 5:44 AM

कोलकाता : पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र पढ़ायेंगी. इसके लिए वह बकायदा पार्टी की कोर कमेटी की बैठक करने जा रही है. बैठक 15 दिसंबर को कोलकाता के तृणमूल भवन में होगी. इसमें मंत्री, विधायक, सांसद के अलावा जिला परिषद के महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव का दिन अभी तय नहीं हुआ है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि अप्रैल महीने के अंत में अथवा मई के शुरुआत में पंचायत चुनाव हो सकता है. इसके लिए अभी से पार्टी के नेताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने की जरूरत है. खुद ममता बनर्जी ने मोरचा संभाल लिया है. दोनों 24 परगना जिले में प्रशासनिक सभा करने के बाद वह अगले हफ्ते तक दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में प्रशासनिक बैठक करेंगी.
इसमें बांकुड़ा, बर्दवान और पुरुलिया शामिल हैं. चुनाव का एलान होते ही वह राजनैतिक सभा करेंगी.
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, कोर कमेटी की बैठक में राज्य सरकार के विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए उसे कार्यकर्ताओं को बताने का निर्देश दिया जायेगा, ताकि वो लोगों तक पार्टी के प्रयासों को पहुंचाये. इसके साथ ही बैठक में ममता बनर्जी आपसी गुटबाजी को बंद करने का निर्देश देंगी. कोर कमेटी की बैठक जिस दिन हो रही है, उसी दिन संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है. लिहाजा उस दिन पार्टी की ओर से संसद में दिवंगत सांसद सुल्तान अहमद के लिए एक शोक प्रस्ताव भी पेश किया जायेगा. इस वजह से कोर कमेटी की बैठक शाम को बुलायी गयी है, ताकि सभी सासंद भी उपस्थित हो सके.
कुल मिलाकर ममता बनर्जी चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुला कर सरकार की उपल्बधियों को गिनाने, सांप्रदायिकता मुद्दे पर भाजपा को घेरने के साथ जन संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा.