बाइक नहीं खरीद देने पर छात्र ने दी जान

कोलकाता. घर से बाइक नहीं दिला देने पर सोनू हल्दर नामक नौवीं के एक छात्र ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. उक्त छात्र सोनारपुर थाना स्थित राधागोविंदपल्ली के घसियाड़ा स्कूल में नौवी कक्षा में पढ़ता था. जानकारी के मुताबिक, सोनू कई दिनों से अपने पिता से बाइक दिलाने की मांग कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 10:58 AM
कोलकाता. घर से बाइक नहीं दिला देने पर सोनू हल्दर नामक नौवीं के एक छात्र ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. उक्त छात्र सोनारपुर थाना स्थित राधागोविंदपल्ली के घसियाड़ा स्कूल में नौवी कक्षा में पढ़ता था. जानकारी के मुताबिक, सोनू कई दिनों से अपने पिता से बाइक दिलाने की मांग कर रहा था. सोनू के पिता रिक्शाचालक है और मां लोगों के घर में नौकरानी का काम करती है.
गौरतलब है कि उसके पिता को बाइक खरीदने के लिए रुपये जुटाने में समय लग रहा था, लेकिन सोनू इंतजार करने को तैयार नहीं था. शुक्रवार की शाम जब सोनू के माता-पिता अपने-अपने काम से घर से बाहर थे, तब उसने अपने घर में मां की साड़ी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

रात को जब सोनू के माता-पिता घर वापस लौटे तो उनलोगों ने देखा कि घर के खिड़की दरवाजे बाहर से बंद है. उनलोगों ने घर के अंदर आवाज लगायी तो कोई जवाब नहीं मिला. जब दरवाजा तोड़ा गया तो उनलोगों ने देखा कि सोनू मां के घर में एक फंदे से लटका हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही सोनारपुर थाना की पुुलिस घटनास्थल पर पहुंंची. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.