तृणमूल टूटेगी, ममता रोक कर दिखायें : बाबुल
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ इतने लोग हैं. उन्हें लग रहा है कि उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो रही है, तो वह उसे रोक कर दिखायें. बेवजह किसी संस्था पर आरोप लगाना सही नहीं है. उल्लेखनीय है कि […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ इतने लोग हैं. उन्हें लग रहा है कि उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो रही है, तो वह उसे रोक कर दिखायें. बेवजह किसी संस्था पर आरोप लगाना सही नहीं है. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता केंद्रीय जांच एजेंसी पर भाजपा के हाथों खेलने का आरोप लगाते हैं.
उनका आरोप है कि केंद्रीय संस्था का उपयोग कर तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. इसका जवाब देते हुए महानगर में बाबुल सुप्रियो ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर पलटवार किया.
मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि लोग नारद और सारधा घोटाले में मुकुल का नाम जोड़ कर सवाल उठा रहे हैं. जबकि उन पर अभी केवल आरोप लगे हैं, साबित तो कुछ नहीं हुआ. कानून सभी के लिए समान है. ऐसे में भाजपा की देश के 18 राज्यों में अपनी सरकार है. सात राज्यों में गठबंधन की सरकार है. बावजूद इसके डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बंगाल को लेकर भाजपा शुरू से ही संवेदशनशील रही है. पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना भाजपा का पुराना सपना है.
इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में अगर कोई भाजपा में आता है, तो गलत क्या है. वहीं, मुकुल राय काे पार्टी में लेकर भाजपा ने कोई गलत काम किया नहीं है. वह दक्ष संगठक हैं. इस बात को साबित करने की तो कोई जरूरत नहीं है. भाजपा जब सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, तो अपनी सांगठनिक ताकत बढ़ाने के लिए वह दमदार लोगों को तो अपने साथ जोड़ेगी ही. रहा सवाल भ्रष्टाचार का, तो जो गलत होगा कानून उसे सजा देगा.
