पश्चिम बंगाल में डेंगू का प्रकोप जारी, 7 की मौत

कोलकाता. राज्यभर में फैले डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में आये दिन डेंगू पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है. अब सात लोगों की मौत होने के खबर प्रकाश में आयी है. हालांकि इस विषय में राज्य के स्वास्थ्य विभाग और कोलकाता नगर निगम की ओर से आधिकारिक रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 9:56 PM

कोलकाता. राज्यभर में फैले डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में आये दिन डेंगू पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है. अब सात लोगों की मौत होने के खबर प्रकाश में आयी है. हालांकि इस विषय में राज्य के स्वास्थ्य विभाग और कोलकाता नगर निगम की ओर से आधिकारिक रूप से पु्ष्टि नहीं की गयी है. वहीं दूसरी ओर राज्य में डेंगू से मरने वाले मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. डेंगू से मारे गये सात लोगों में दो की मौत पहले हो गयी थी. जिसका खुलासा मंगलवार को हुआ. दोनों महानगर के बोरो नंबर एक के नौ नंबर वार्ड इलाके के निवासी थे. मृतकों के नाम हरि पाल (08) और छाया पाल (40) बताये गये हैं.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले ही उनकी मौत डेंगू के कारण हुई. वहीं मंगलवार को डेंगू से मारे गये लोगों के नाम ऋतु सरकार (38), मुन्ना अली कंथाल (35), अनिसुर रहमान (19), अभिषेक सरकार (30) और सेफाली राय (38) बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार ऋतु का इलाज बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में चल रहा था. उसे तेज बुखार की शिकायत पर गत सोमवार को अस्पताल में भरती कराया गया था.

मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मुन्ना अली कंथाल की मौत गत सोमवार को एमआर बांगुड़ अस्पताल में हुई. वह पिछले कई दिनों से बीमार था. अनिसुर रहमान की मौत कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई. वह उत्तर 24 परगना के शासन थाना इलाके का निवासी थी. मंगलवार की शाम उसकी मौत हुई. अभिषेक सरकार की मौत की पुष्टि एमआर बांगुड़ अस्पताल में हुई. जानकारी के अनुसार उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत करार दिया.