अपने 52वें जन्मदिन पर किंग खान ने दीदी को किया आमंत्रित, बधाई देने आज मन्नत जा सकती हैं ममता

कोलकाता. निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मौजूद हैं. मंगलवार को मुंबई पहुंचने के फौरन बाद वह देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर गयीं, जहां दोनों के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक हुई. ... मुख्यमंत्री ने मुकेश अंबानी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 10:24 AM
कोलकाता. निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मौजूद हैं. मंगलवार को मुंबई पहुंचने के फौरन बाद वह देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर गयीं, जहां दोनों के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक हुई.

मुख्यमंत्री ने मुकेश अंबानी को अगले वर्ष जनवरी में होनेवाले ग्लोबल बंगाल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री के अनुसार मुकेश अंबानी ने न केवल उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, बल्कि बंगाल में निवेश की इच्छा भी जतायी है. अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुश्री बनर्जी ने बुधवार को मुंबई में यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया आैर वहां मौजूद देश के शीर्ष उद्योगपतियों को संबोधित किया.

सुश्री बनर्जी तीन नवंबर को कोलकाता लौटेंगी, पर उससे एक दिन पहले अर्थात दो नवंबर को वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देंगी. दो नवंबर को शाहरुख का जन्मदिन है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किंग खान ने स्वयं फोन कर ममता बनर्जी को अपने बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. फोन पर उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि यूं तो वह बेहद व्यस्त रहती हैं, पर चूंकि वह मुंबई में मौजूद हैं, तो उनकी सालगिरह के जश्न में जरूर शामिल हों. सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी ने बंगाल के ब्रांड एंबसडर की दावत को कबूल कर लिया है आैर वह किंग खान को उनकी 52वीं सालगिरह की मुबारकबाद देने के लिए मन्नत जा सकती हैं. मन्नत शाहरूख खान के बंगले का नाम है.