नगर निगम के सामने कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कोलकाता : डेंगू के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कोलकाता नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोलकाता के चार वार्ड 65, 82, 95 और 98 में सरकारी तौर पर डेंगू के […]
कोलकाता : डेंगू के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कोलकाता नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोलकाता के चार वार्ड 65, 82, 95 और 98 में सरकारी तौर पर डेंगू के कारण मौत की सूचना है. दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर, चेतला, खिदिरपुर, रासबिहारी, कसबा, यादवपुर, बाघाजतीन, बांसद्रोणी, नाकतला, नेताजीनगर, रानीकुठी, विजयनगर इलाके में बड़ी तादाद में लोग डेंगू से पीड़ित हैं.
सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों की तादाद बढ़ रही है. शुरुआत में डेंगू के प्रभाव व मौत की खबर को अस्वीकार करने पर भी अनजाने बुखार का तथ्य सामने लाया गया. बाद में मुख्य सचिव ने सरकारी तौर पर डेंगू के प्रकोप को स्वीकारा. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कोई भूमिका इस संबंध में नजर नहीं आ रही है.
कोलकाता नगर निगम भी कोई कदम नहीं उठा रहा. निजी चिकित्सा पद्धति पर भी सवाल उठ रहा है. कहा जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों को माना नहीं जा रहा. निगम के 144 वार्डों में से केवल 15 में डेंगू की जांच की व्यवस्था है. डेंगू पता चलने पर आम लोगों को उसकी रिपोर्ट भी नहीं मिलती. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सभी वार्डो में डेंगू की जांच की व्यवस्था करनी होगी. निगम के क्लिनिक्स को प्रकोप कम होने तक 24 घंटे खुला रखना होगा. निगम के स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर कंट्रोल विभाग को सचल रखना होगा. जांच रिपोर्ट भी मरीज को देनी होगी.
भाजपा समर्थकों की ओर से डेंगू और अज्ञात बुखार से मरने वालों की संख्या बताना, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देना, अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में सुधार करना, प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाने की मांग समेत दस सूत्री ज्ञापन एसडीओ को सौंपा़.
