भाजपा नेता के दामाद ने बार में किया उत्पात

मालदा: अष्टमी की रात को तीन शराबी युवकों ने एक बार में जमकर तांडव किया. आरोप है कि आरोपियों में जिला भाजपा के एक नेता का दामाद भी है. घटना के बाद बार के मैनेजर तमेश पाल ने इंगलिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. ... पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 10:29 AM
मालदा: अष्टमी की रात को तीन शराबी युवकों ने एक बार में जमकर तांडव किया. आरोप है कि आरोपियों में जिला भाजपा के एक नेता का दामाद भी है. घटना के बाद बार के मैनेजर तमेश पाल ने इंगलिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद मालदा शहर के प्रतिष्ठित कलिंग होटल सह बार के कर्मचारी आतंकित हैं.मुख्य शहर के रथबाड़ी इलाके से कुछ ही दूरी पर एनएच-34 के किनारे यह होटल है, जिसमें बार भी है.

गुरुवार रात को बार में तीन युवकों ने नशे की हालत में जमकर उत्पात किया. आरोप है कि उन्होंने बार की कुर्सियां और मेज तोड़ने के अलावा कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी. होटल के मैनेजर तमेश पाल ने बताया कि अष्टमी की रात को करीब 10.15 बजे बार में तीन युवकों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. मना करने पर उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. मालद होटल ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव कृष्णेन्दु चौधरी ने बताया कि होटल पर हमले और तोड़फोड़ से होटल कारोबारी आतंकित हैं. ऐसे मामलों में हमलावरों को सख्त सजा होनी चाहिए. वहीं इस विषय को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुब्रत कुंडू ने बताया कि इस घटना से उनकी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.