आरोपों पर मुकुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा बोलने वाले बच्चे हैं, जो कहते हैं कहने दें

कोलकाता. एक समय तृणमूल कांग्रेस के सेकेंड मैन रहे मुकुल राय पर इन दिनों भाजपा से संपर्क रखने का अारोप लगाकर तृणमूल कांग्रेस ने उनसे दूरियां बनानी शुरू कर दी हैं. समय-समय पर उनके दिल्ली जाने को लेकर भी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. रविवार को मध्य कोलकाता के राममोहन सम्मिलनी के पूजा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2017 9:06 AM

कोलकाता. एक समय तृणमूल कांग्रेस के सेकेंड मैन रहे मुकुल राय पर इन दिनों भाजपा से संपर्क रखने का अारोप लगाकर तृणमूल कांग्रेस ने उनसे दूरियां बनानी शुरू कर दी हैं.

समय-समय पर उनके दिल्ली जाने को लेकर भी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. रविवार को मध्य कोलकाता के राममोहन सम्मिलनी के पूजा मंडप के उद्घाटन अवसर पर इन सब आरोपों पर मुकुल राय ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो बोल रहे हैं, वह सभी बच्चे हैं. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें क्रिकेट काफी पसंद है, वह जब भी क्रिज पर रहेंगे, रन खुद व खुद आयेगा.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने भी मुकुल की बातों का जवाब दिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस पर पार्थ ने कहा कि पार्टी उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. पानी सिर के ऊपर गया तो पार्टी जवाब मांगेगी.

Next Article

Exit mobile version