कोलकाता में बना सबसे बड़ा स्ट्रीट ‘अल्पना’… देखें VIDEO में

कोलकाता : कोलकाता के लेक व्यू रोड स्थित समाज सेवी पूजा पंडाल में अभी तक का सबसे लंबा स्ट्रीट ‘अल्पना’ बनाया गया है.पैटालूंस की पहल पर आर्ट कॉलेज के छात्रों ने इस अल्पना को तैयार किया है. लगभग एक किलोमीटर लंबे अल्पना का उद्घाटन बांग्ला फिल्म अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने महालया की सुबह ढाक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 11:21 AM
कोलकाता : कोलकाता के लेक व्यू रोड स्थित समाज सेवी पूजा पंडाल में अभी तक का सबसे लंबा स्ट्रीट ‘अल्पना’ बनाया गया है.पैटालूंस की पहल पर आर्ट कॉलेज के छात्रों ने इस अल्पना को तैयार किया है. लगभग एक किलोमीटर लंबे अल्पना का उद्घाटन बांग्ला फिल्म अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने महालया की सुबह ढाक की आवाज और शंख की ध्वनि के बीच किया.
इस अवसर पर अभिनेता सव्यसाची चक्रवर्ती, चंदन सेन तथा शांतिलाल मुखर्जी भी उपस्थित थे. रंग बिरंगे अल्पना के निर्माण में लगभग 400 लोगों ने हिस्सा लिया है.

गर्वनमेंट आर्ट कॉलेज व रवींद्र भारती कॉलेज के लगभग 300 छात्रों ने दो दिनों की मेहनत से इसे तैयार किया है. इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इसे लेकर मंगलवार को बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी चेतला अग्रणी पूजा क्लब पहुंची. मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी चेतला अग्रणी पूजा क्लब के पट भक्तों के लिए खोला.