BENGAL : उज्जैन के व्यापारी का नेपाल में अपहरण कराने वाला गिरफ्तार

कोलकाता : उज्जैन के व्यवसायी पावेश सिंह सेंगर के नेपाल में अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम सुरजीत सिंह मंडल बताया गया है. वह पीड़ित का परिचित है. आरोप है कि व्यवसायी के अपहरण की साजिश सुरजीत ने रची थी. पूछताछ के बाद अन्य चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:25 AM
कोलकाता : उज्जैन के व्यवसायी पावेश सिंह सेंगर के नेपाल में अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम सुरजीत सिंह मंडल बताया गया है. वह पीड़ित का परिचित है. आरोप है कि व्यवसायी के अपहरण की साजिश सुरजीत ने रची थी. पूछताछ के बाद अन्य चार आरोपियों की जानकारी पुलिस को मिली है.
क्या है मामला : घटना 23 अगस्त की है. अपहरणकर्ताओं ने पावेश की पत्नी आरती सेंगर को फोन पर वीडियो कॉलिंग के जरिये 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पावेश की रोजाना पिटाई की जाती थी, साथ ही उसकी पत्नी को फोन पर धमकाये जाने का सिलसिला भी जारी था. फिरौती की रकम के लिए आरोपियों ने दो बैंक अकाउंट नंबर दिये थे. इधर, आरोपियों के दिये बैंक अकाउंट में पीड़ित की पत्नी ने फिरौती की रकम जमा करा दी.
उन्होंने इसकी जानकारी उज्जैन के नागझिरी थाने को भी दे दी. रुपये मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने पावेश को छोड़ दिया. वह किसी तरह से नयी दिल्ली पहुंचे. वहां से अपनी पत्नी को फोन किया. मौके पर उज्जैन पुलिस पहुंची और वहां से पावेश को साईं विहार कॉलोनी स्थित उनके घर लाया गया. पीड़ित ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने चार दिनों तक उन्हें बंधक बनाये रखा था. मामले की शिकायत नागझिरी थाने में करायी गयी.
जांच में सुरजीत पर हुआ संदेह :
जांच में पुलिस को सुरजीत नामक व्यक्ति परसंदेह हुआ. पावेश उसे पहले से जानते हैं. कारोबार के सिलसिले में कई दफा कोलकाता आये पावेश का उससे परिचय हुआ था. कथित तौर पर सुरजीत ने एक बड़ी डिलिंग की बात कह उन्हें नेपाल आने को कहा था. पावेश 23 अगस्त को मुंबई पहुंचे. वहीं से फ्लाइट से नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हो गये. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पावेश को आरोपियों ने अपने कब्जे में ले लिया.
उन्हें एक वीरान घर में ले जाया गया. फिरौती की रकम मिलने के बाद उन्हें रिहा किया गया. नागझिरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद कई दफा सुरजीत से संपर्क साधने की कोशिश की गयी लेकिन फायदा नहीं हो पाया. उसे गिरफ्तार करने के लिए कोलकाता पुलिस से संपर्क साधा गया. उनकी मदद से सुरजीत को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया.
प्राथमिक पूछताछ में अपहरणकांड में चार लोगों के नाम का पता चला है. आरोपियों के नाम हेमराज कैसी, दीपक, विष्णु अधिकारी और मनोज बताये गये हैं. नागझिरी थाना के एसआइ एमएम यादव ने बताया है कि कोलकाता से गिरफ्तार किये गये आरोपी से पूछताछ में कई तथ्य मिले हैं. अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम नेपाल जायेगी.