मदर टेरेसा को कोलकाता आर्चडायसिस का सह संरक्षक बनाया गया

कोलकाता : वेटिकन सिटी स्थित कैथोलिक चर्च ने मदर टेरेसा को कोलकाता आर्चडायसिस की सह संरक्षक नियुक्त किया है. इस व्यवस्था के बाद जब भी इस डायसिस में प्रार्थना होगी मदर टेरेसा का नाम जरूर लिया जायेगा.... आज संत मदर टेरेसा की जयंती, धर्मांतरण के गंभीर आरोप भी लगे मदर टेरेसा मिशनरीज आफ चैरिटी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 11:44 AM

कोलकाता : वेटिकन सिटी स्थित कैथोलिक चर्च ने मदर टेरेसा को कोलकाता आर्चडायसिस की सह संरक्षक नियुक्त किया है. इस व्यवस्था के बाद जब भी इस डायसिस में प्रार्थना होगी मदर टेरेसा का नाम जरूर लिया जायेगा.

आज संत मदर टेरेसा की जयंती, धर्मांतरण के गंभीर आरोप भी लगे

मदर टेरेसा मिशनरीज आफ चैरिटी की प्रमुख सिस्टर प्रेमा की सह संरक्षक होंगी. पिछले साल मदर टेरेसा को संत घोषित किया गया था. किसी भी व्यक्ति को संत घोषित किये जाने के लिए आवश्यक दो चमत्कार के बाद मदर टेरेसा को संत की उपाधि प्रदान की गयी.