राइस मिल में दुर्घटना, तीन श्रमिकों की मौत
पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के सदर थाना के बाकुड़ा मोड़ स्थित एग्रो राइस मिल के गोडाउन में धान के बोरे उतारने के क्रम में बोरा खिसकने से उनमें दब कर कार्यरत तीन श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य श्रमिक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों श्रमिकों को […]
पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के सदर थाना के बाकुड़ा मोड़ स्थित एग्रो राइस मिल के गोडाउन में धान के बोरे उतारने के क्रम में बोरा खिसकने से उनमें दब कर कार्यरत तीन श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य श्रमिक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों श्रमिकों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
मृतकों में अरु ण बाउरी, अनंत राय बागदी तथा तपन बाउरी शामिल है. अभिजीत बागदी तथा अक्षय बाउरी का इलाज चल रहा है. वे खतरे से बाहर बताये गये हैं.
राइस मिल के कर्मी सदानंद कर्मकार ने बताया कि रविवार की देर शाम काम करते समय गोडाउन में अचानक धान के बोरे श्रमिकों पर गिरने लगे. जिसके कारण उनमें दब कर तीन श्रमिकों की मौके वारदात पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया. प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है.
