तृणमूल के दो गुटों में झड़प, दो जख्मी

कोलकाता. जयपुरिया कॉलेज में तृणमूल छात्र संगठन के दो गुटों के सदस्यों के बीच मारपीट को लेकर सोमवार शाम वहां तनाव व्याप्त हो गया. इस घटना में अभिजीत बनर्जी और रौनक दे नामक दो लोग जख्मी हुए हैं.... दोनों को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्सा के लिए ले जाया गया है. प्राप्त जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 9:09 AM
कोलकाता. जयपुरिया कॉलेज में तृणमूल छात्र संगठन के दो गुटों के सदस्यों के बीच मारपीट को लेकर सोमवार शाम वहां तनाव व्याप्त हो गया. इस घटना में अभिजीत बनर्जी और रौनक दे नामक दो लोग जख्मी हुए हैं.

दोनों को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्सा के लिए ले जाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयपुरिया कॉलेज के अंदर छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष सुदीप साहा ने आरोप लगाया था कि वर्तमान कॉलेज के अध्यक्ष शुभोजीत दत्त ने कॉलेज में वार्षिक कार्यक्रम और मैगजीन के नाम पर 10 लाख रुपये की हेराफेरी की है. इस आरोप के बाद दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे के समर्थकों के साथ मारपीट शुरू हो गयी. कॉलेज में मारपीट होते देख वहां के अन्य छात्र भागकर बाहर आ गये.

खबर पाकर श्यामपुकुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. जख्मी छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के अंदर जब मारपीट चल रही थी, उस समय आसपास पुलिस तैनात थी, लेकिन उनसे कोई मदद नहीं मिली. इस कारण पुलिस के सामने ही वे पीटते रहे. इसके बाद पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स भेजकर स्थिति को सामान्य किया गया. इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.