राज्यसभा चुनाव : गैर राजनीतिक उम्मीदवार के पक्ष में वाममोरचा
छठे उम्मीदवार के लिए जोड़तोड़ कोलकाता. राज्यसभा चुनाव के छठे उम्मीदवार के लिए वामो जोड़-तोड़ जुट गया है. वाममोरचा ऐसे स्वतंत्र उम्मीदवार चुनने के पक्ष में है जिसका समर्थन राज्य के अन्य विपक्षी दल भी करें. यानी ऐसे उम्मीदवार का चुनाव किया जाये जो किसी दल से ताल्लुक नहीं रखता हो. साथ ही ऐसा व्यक्तित्व […]
छठे उम्मीदवार के लिए जोड़तोड़
कोलकाता. राज्यसभा चुनाव के छठे उम्मीदवार के लिए वामो जोड़-तोड़ जुट गया है. वाममोरचा ऐसे स्वतंत्र उम्मीदवार चुनने के पक्ष में है जिसका समर्थन राज्य के अन्य विपक्षी दल भी करें. यानी ऐसे उम्मीदवार का चुनाव किया जाये जो किसी दल से ताल्लुक नहीं रखता हो.
साथ ही ऐसा व्यक्तित्व जिसे प्राय: सारे लोग जानते हों. राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन के मसले पर बुधवार को वाममोरचा की अहम बैठक हुुई. सूत्रों के अनुसार बैठक में दो-तीन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया गया है. बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को रोकने के लिए वाममोरचा ऐसे स्वतंत्र या निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर सकता है जिसका राज्य के अन्य विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल पाये. इसकी वजह यह भी है कि अपने बल-बूते पर राज्य में वाममोरचा राज्यसभा सांसद को जीता नहीं सकता है.
जीत के लिए 43 विधायकों को वोट जरूरी होता है लेकिन वाममोरचा के विधायकों की संख्या 34 है. इधर कई कांग्रेस विधायकों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद मौजूदा समय में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 36 है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी राज्य में वाममोरचा कमेटी की अहम बैठक हो सकती है. बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवार के चयन को लेकर महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के चयन के लिए पश्चिम बंगाल वाममोरचा कमेटी को उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.
गौरतलब है कि माकपा राज्य कमेटी की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए सीताराम येचुरी के नाम का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन गत मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया. पार्टी की ओर से स्पष्ट रूप से कह दिया गया कि पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार तीसरी बार सीताराम येचुरी को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता है.
