दार्जिलिंग में गोरखालैंड समर्थकों ने निकाली रैली

दार्जिलिंग. आज सोमवार को गोरखालैंड समर्थकों ने रैली निकाल कर वी वांट गोरखालैंड और हम बंगाल में नहीं रहेंगे, के नारे लगाये. शहर के रेलवे स्टेशन से निकाली गयी रैली गोयंका रोड, चौक बाजार, सदर थाना लाइन रोड होते हुए लेबोंग कार्ट रोड होकर चौक बाजार पहुंची जहां वह जनसभा में तब्दील हो गयी. सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 8:32 AM
दार्जिलिंग. आज सोमवार को गोरखालैंड समर्थकों ने रैली निकाल कर वी वांट गोरखालैंड और हम बंगाल में नहीं रहेंगे, के नारे लगाये. शहर के रेलवे स्टेशन से निकाली गयी रैली गोयंका रोड, चौक बाजार, सदर थाना लाइन रोड होते हुए लेबोंग कार्ट रोड होकर चौक बाजार पहुंची जहां वह जनसभा में तब्दील हो गयी. सभा को विभिन्न लोगों ने संबोधित किया.
इधर, दार्जिलिंग के चौरास्ता के मुक्त मंच में बैठे आमरण अनशनकारियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. आज सुबह सदर अस्पताल की स्वास्थ्य टीम अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें समीर सुब्बा की अवस्था चिंताजनक पाई गई. इसी तरह राकेश छेत्री और नोर्देन डुक्पा का भी स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक नहीं है.

गोजमुमो का युवा संगठन गोरखा जनमुक्ति युवा मोरचा ने पिछले 21 जुलाई से अलग राज्य गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर दार्जिलिंग के चौरास्ता में आमरण अनशन शुरू कर रखा है. यह अनशन कर्सियांग, मिरिक और कालिम्पोंग में भी चल रहा है.