नौ से भाजपा का भी आंदोलन

बागडोगरा. तृणमूल के नौ अगस्त से ‘भाजपा भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू करने के बारे में पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेता तथा बंगाल के पार्टी पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल के आंदोलन का जवाब आंदोलन से ही दिया जायेगा. नौ अगस्त से भाजपा भी जोरदार आंदोलन शुरू करेगी. आंदोलन से साबित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 12:47 PM
बागडोगरा. तृणमूल के नौ अगस्त से ‘भाजपा भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू करने के बारे में पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेता तथा बंगाल के पार्टी पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल के आंदोलन का जवाब आंदोलन से ही दिया जायेगा. नौ अगस्त से भाजपा भी जोरदार आंदोलन शुरू करेगी. आंदोलन से साबित हो जायेगा कि किसका कितना जनाधार है.

उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल सरकार को चैलेंज करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. श्री विजयवर्गीय हाल ही में एक राजनीतिक संघर्ष में मारे गये भाजपा नेता हरेन सिंह के परिवार से मिलने चोपड़ा गये. चोपड़ा जाने के पहले उन्होंने बागडोगरा हवाइअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इतने समय के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी इतनी गंदी व हिंसात्मक राजनीति नहीं देखी है. उन्होंने कहा की भाजपा का दमन करने की तृणमूल की रणनीति कभी साकार नहीं होगी.

श्री विजयवर्गीय ने पहाड़ की वर्तमान परिस्थिति के लिए तृणमूल को दोषी ठहराते हुए कहा कि तृणमूल के खिलाफ सीबीआइ जांच होनी चाहिए. पहाड़ के आंदोलन का पुलिस के जरिये दमन कर, पहाड़ में रसद की आपूर्ति बंद कर मुख्यमंत्री ने पहाड़वासियों पर काफी अत्याचार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा राज्य की मुख्यमंत्री व उनके दल के नेताओं ने चिटफंड के माध्यम से करोड़ों का घोटाला किया है. इस मामले का पूरा पर्दाफश जल्द होगा और मुख्यमंत्री रंगे हाथों पकड़ी जायेंगी.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार को देश की सर्वोच्च अदालत के कठघरे में खड़ा करने के लिए भाजपा पीछे नहीं हटेगी. भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया के गायब रहने के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि श्री अहलुवालिया दिल्ली में हैं. वह संसद का काम कर रहे हैं. श्री अहलुवालिया के नाम पर मिसिंग डायरी करने की उन्हेंने तीव्र निंदा की. बागडोगरा हवाइअड्डे पर कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत के लिए भाजपा के दार्जलिंग जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा के ट्रेड सेल के राज्य संयोजक संजीव विश्वास समेत भाजपा के कई नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.