आंदोलन: गोरखालैंड की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिक सड़क पर उतरे, रैली निकाली, पथसभा की

दार्जिलिंग. भारतीय गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने अलग गोरखालैंड राज्य गठन की मांग करते हुए शनिवार को विराट रैली निकाली. रेलवे स्टेशन से शुरू हुई रैली पूरे दार्जिलिंग शहर का परिभ्रमण कर चौक बाजार पहुंची और पथ सभा में बदल गयी. ... इसी दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मेजर धन बहादुर गुरूंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 10:51 AM
दार्जिलिंग. भारतीय गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने अलग गोरखालैंड राज्य गठन की मांग करते हुए शनिवार को विराट रैली निकाली. रेलवे स्टेशन से शुरू हुई रैली पूरे दार्जिलिंग शहर का परिभ्रमण कर चौक बाजार पहुंची और पथ सभा में बदल गयी.

इसी दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मेजर धन बहादुर गुरूंग ने कहा कि हम लोग जीवन का आधा से अधिक समय देश की सुरक्षा में अर्पित करने के बाद अपने गांव-घर लौटे हैं. बंगाल सरकार की कार्यनीतियों को देखकर हम लोगों को अपने जातीय पहचान के लिए गोरखालैंड का गठन जरूरी लगता है.


उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार हमारी भाषा से लेकर संस्कृति-परंपरा पर अतिक्रमण कर रही है. हमलोग अपनी भाषा, संस्कृति, परंपरा की सुरक्षा के लिए अलग राज्य मांग रहे हैं. हमारी संवैधानिक मांग को दबाने के लिए बंगाल सरकार पुलिस का प्रयोग कर रही है जिसके कारण अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. मेजर गुरूंग ने तुरंत केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. भूतपूर्व सैनिकों के अलावा भी दूसरे गोर्खालैंड समर्थकों ने शहर में विराट रैली निकाली.