राज्य में बनाये जायेंगे 100 आयुष केंद्र
नेशनल आयुष मिशन योजना के तहत राज्य में 100 आयुष केंद्र तैयार किये जायेंगे, जहां आयुर्वेद और होम्योपैथी से मरीजों की चिकित्सा के लिए 100 मॉडल आयुष ओपीडी तैयार किये जायेंगे.
आयुष केंद्रों में 36 आयुर्वेद और 64 होम्योपैथी मॉडल आयुष ओपीडी की व्यवस्था
कोलकाता. नेशनल आयुष मिशन योजना के तहत राज्य में 100 आयुष केंद्र तैयार किये जायेंगे, जहां आयुर्वेद और होम्योपैथी से मरीजों की चिकित्सा के लिए 100 मॉडल आयुष ओपीडी तैयार किये जायेंगे. इस परियोजना के तहत 36 आयुर्वेद और 64 होम्योपैथी मॉडल आयुष ओपीडी तैयार किये जायेंगे. प्रत्येक आयुष केंद्र को 29 करोड़ 99 लाख 43 हजार 300 रुपये की लागत से तैयार किया जायेगा. परियोजना खर्च 60 केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी. नेशनल आयुष मिशन और राज्य सरकार ओर से इस पर सहमति भी बन गयी है. अब तक राज्य में जो भी आयुष क्लीनिक चलाये जा रहे हैं, उनकी हालत काफी खराब है. मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. ऐसे में मॉडल आयुष ओपीडी में मरीजों के लिए पेयजल, बैठने के लिए कुर्सियां, स्वच्छ शौचालय, लाइटिंग, पंखें सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी. कोलकाता को छोड़ कर राज्य के अन्य कई जिलों में मॉडल आयुष ओपीडी तैयार किये जायेंगे. कोलकाता के आयुर्वेद और होम्योपैथी के बड़े मेडिकल कॉलेज हैं. वहीं हावड़ा, उत्तर 24, दक्षिण 24 परगना, जलपाईगुड़ी, झाड़ग्राम, मालदह, मुर्शिदाबाद, नदिया, दर्जिलिंग, हुगली, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर सहित अन्य जिलों में मॉडल आयुष ओपीडी तैयार किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
