राज्य में एसआइआर लागू हुआ, तो नहीं बचेगा तृणमूल सरकार के लिए रास्ता : शांतनु ठाकुर

केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर उत्तर 24 परगना के गाइघाटा स्थित पांचपोता में भाजपा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगर एसआइआर लागू हो जाता है, तो तृणमूल सरकार के लिए कोई रास्ता नहीं बचेगा.

By BIJAY KUMAR | October 9, 2025 10:48 PM

बनगांव.

केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर उत्तर 24 परगना के गाइघाटा स्थित पांचपोता में भाजपा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगर एसआइआर लागू हो जाता है, तो तृणमूल सरकार के लिए कोई रास्ता नहीं बचेगा. एसआइआर में पश्चिम बंगाल से अवैध मतदाता के रूप में बैठे कम से कम एक से 1.2 करोड़ लोगों को बाहर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रोहिंग्या, घुसपैठिये और फर्जी मतदाता बंगाल में किसी भी तरह से वोट नहीं कर पायेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा : आम लोग, जो बदलाव चाहते हैं. जो बंगाल में उद्योग लाना चाहते हैं. जो बंगाल में शिक्षा लाना चाहते हैं. जो बंगाल में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार चाहते हैं, वे वोट दे सकेंगे. भाजपा उनके वोट से सरकार बनायेगी.

पत्रकारों से बात करते हुए शांतनु ठाकुर ने कहा कि एक साफ-सुथरी मतदाता सूची तैयार की जायेगी. उन्होंने कहा कि वह देखना चाहते हैं कि कितने रोहिंग्या मतदाता सूची से बाहर किये जायेंगे. कितने बांग्लादेशी मतदाता सूची से बाहर किये जायेंगे. कितने फर्जी मतदाता सूची से बाहर किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को बांग्लादेश वापस नहीं भेजा जायेगा. उन्हें नागरिकता मिलेगी और वे फिर से मतदाता बन जायेंगे.

एक भी वैध वोटर का नाम नहीं हटने दूंगा : शोभनदेब

बैरकपुर. राज्य के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने दमदम बैरकपुर सांगठनिक जिला महिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित विजय सम्मेलन में एसआइआर को लेकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह एक भी वैध मतदाता का नाम सूची से नहीं हटने देंगे. जरूरत पड़ी, तो खून बहा देंगे. टीटागढ़ में एसआइआर को लेकर उन्होंने चेतावनी दी. चुनाव आयोग द्वारा राज्य में एसआइआर का काम पूरा करने के लिए दिसंबर की शुरुआती समय सीमा को लेकर मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि वह एक भी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से बाहर नहीं होने देंगे. इसके लिए अगर उन्हें सड़क पर लेटना पड़ा, तो वह लेट जायेंगे. जरूरत पड़ने पर खून भी बहायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है