कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार में मिनी गन फैक्टरी का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

मौके से 11 सेमी फिनिस्ड पिस्तौल, एक अत्याधुनिक हथियार, नौ कारतूस, 20 पिस्तौल का बैरेल, चार पिस्तौल बट और तीन पिस्तौल स्प्रिंग बरामद हुए.

By Prabhat Khabar | April 5, 2023 12:39 PM

कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पटना एसटीएफ के साथ मिलकर बिहार के बांका जिले में एक हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया. साथ ही गिरोह के चार सदस्यों को भी पकड़ा. इनके नाम मोहम्मद नवीउल्लाह उर्फ नब्बू (35), मोहम्मद अफरोज (21), मोहम्मद अनवर उर्फ सुखो (35), मोहम्मद फैजल (25) और मंजू देवी (48) बताये गये हैं.

मौके से 11 सेमी फिनिस्ड पिस्तौल, एक अत्याधुनिक हथियार, नौ कारतूस, 20 पिस्तौल का बैरेल, चार पिस्तौल बट और तीन पिस्तौल स्प्रिंग बरामद हुए. एसटीएफ के ज्वाइंट सीपी वी सोलोमन नेसा कुमार ने बताया कि इसके पहले कुछ हथियार सप्लायरों से पूछताछ के बाद उन्हें बिहार के बांका जिले में इस ठिकाने का पता चला था. इसके बाद पटना एसटीएफ को इसकी जानकारी दी गयी.

मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाकर इस ठिकाने से चार श्रमिकों को पकड़ा गया. जिस मकान में यह मिनी आर्म्स फैक्टरी चल रहा थी, उसकी मालकिन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये चारों मजदूर मुंगेर के विभिन्र जिलों के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: Indian Railways News: बंगाल में रेल राेको आंदोलन का झारखंड में दिखेगा असर, यहां जानें ट्रेनों का स्टेट्स

Next Article

Exit mobile version