ईडी कार्यालय में पेश हुईं जयश्री घोष, भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार है कुंतल

भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष की पत्नी जयश्री घोष बुधवार को कोलकाता स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश हुईं. ईडी ने मंगलवार शाम जयश्री घोष को नोटिस भेजा था. उन्हें कुछ दस्तावेजों के साथ पेश होने का निर्देश दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 4:20 PM

बीरभूम : भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष की पत्नी जयश्री घोष बुधवार को कोलकाता स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश हुईं. ईडी ने मंगलवार शाम जयश्री घोष को नोटिस भेजा था. उन्हें कुछ दस्तावेजों के साथ पेश होने का निर्देश दिया गया था. जयश्री घोष आज निजाम पैलेस में ईडी कार्यालय में पेश हुईं. ईडी कार्यालय में प्रवेश करते समय उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से परहेज किया. संयोग से कुंतल को कुछ दिन पहले भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था.

मंगलवार को पार्टी से निष्कासित किये गए कुंतल घोष

तृणमूल ने कुंतल घोष को मंगलवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसी बीच कुंतल के दस्तावेजों की जांच के दौरान पता चला है कि कुंतल की संपत्ति में कई मामलों में उनकी पत्नी यानी जयश्री का दूसरा नाम है. ईडी ने उस दस्तावेज के आधार पर कुंतल की पत्नी को तलब किया है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारी जयश्री घोष की आय और उनकी संपत्ति के स्रोत के बारे में जानना चाह सकते हैं. इससे पहले ईडी ने कुंतल के फ्लैट की तलाशी के दौरान उनकी पत्नी से पूछताछ की थी.

Also Read: West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाला में ED की बड़ी कार्रवाई, TMC नेता कुंतल घोष गिरफ्तार

छापेमारी के बाद किया गया था कुंतल घोष को गिरफ्तार

बता दें कि राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियों के घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने 21 जनवरी की सुबह तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता कुंतल घोष को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि कुंतल घोष के न्यूटाउन स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही थी. 20 जनवरी से ही इडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों कुंतल घोष के अलावा शांतनु बनर्जी के कोलकाता व हुगली के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Next Article

Exit mobile version