बीरभूम में जादू-टोना के शक में बुजुर्ग दंपती की पीट-पीट कर हत्या

ग्रामीणों ने बीते शुक्रवार को दंपती को घर के सामने रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देखा था. बाद में उन्हें बोलपुर के सियान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | March 27, 2023 11:39 AM

बीरभूम.जिले के सैंथिया थाना क्षेत्र के नोवापाड़ा इलाके के आदिवासी बस्ती में अंधविश्वास और जादू-टोना के शक में एक बुजुर्ग दंपती की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद तनाव को देखते हुए बस्ती में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आदिवासी समाज के मोडल (मुखिया) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक दंपती का नाम पांडु हेम्ब्रम व पार्वती हेम्ब्रम है. उनके तीन बच्चे रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्य में काम करते हैं. ग्रामीणों ने बीते शुक्रवार को दंपती को घर के सामने रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देखा था. बाद में उन्हें बोलपुर के सियान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को स्थानीय लोगों को सौंप दिया. शनिवार देर रात नोवापाड़ा के समीप बेनेडांगा गांव में लोग जब दंपती का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, तभी बेनेडांगा गांव के आदिवासियों ने वाहन को रोक दिया. ग्रामीणों के हंगामा करने पर मोडल रुबाई बास्के को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गयी. इस कांड में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.

Also Read: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कोई समझौता न हो : राज्यपाल सीवी आनंद बोस

Next Article

Exit mobile version