“TMC के लिए आगे मुश्किल वक्त”, अनुब्रत को दिल्ली ले जाने पर बोले Dilip Ghosh, टीएमसी ने किया पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए कठिन समय आने वाला है, क्योंकि पार्टी नेता अनुब्रत मंडल सच बोलना शुरू कर देंगे, जिससे टीएमसी के कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

By Aditya kumar | March 9, 2023 10:00 AM

Dilip Ghosh On Anubrata Mondal : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए कठिन समय आने वाला है, क्योंकि पार्टी नेता अनुब्रत मंडल सच बोलना शुरू कर देंगे, जिससे टीएमसी के कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा. दिलीप घोष की ये टिप्पणी मंडल को पशु तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली ले जाए जाने के मद्देनजर आई है.

”पश्चिम बंगाल के लोग सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा को मुश्किल समय का सामना करना पड़ेगा”

बता दें कि दिलीप घोष की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए टीएमसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग जल्द ही यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा को मुश्किल समय का सामना करना पड़ेगा. वहीं, घोष ने संवाददाताओं से कहा, ”पश्चिम बंगाल की जेलों में उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिल रही थीं, इसलिए वह बोल नहीं रहे थे. एक बार जब वह तिहाड़ जेल पहुंच जाएंगे, तो हमें यकीन है कि वह सच बोलना शुरू कर देंगे. इसके बाद तिहाड़ जेल के लिए कतार लंबी हो जाएगी. टीएमसी आने वाले कठिन समय के लिए पूरी तरह से तैयार रहे.”

Also Read: Anubrata Mondal: आर्थिक लेन देन को लेकर ईडी की पुछताछ शुरू, अनुब्रत का हुआ हेल्थ चेकअप, जानें अपडेट

”तृणमूल कांग्रेस को डर, अगर मंडल ने बोलना शुरू किया तो शीर्ष नेता सलाखों के पीछे होंगे”

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को डर है कि अगर मंडल ने बोलना शुरू किया तो उसके शीर्ष नेता सलाखों के पीछे होंगे. राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, “उनके खिलाफ आरोप अभी साबित नहीं हुए हैं. क्या दिलीप घोष न्यायाधीश हैं, जो वह किसी को दोषी बता रहे हैं? जो लोग चाहते हैं कि टीएमसी कठिन समय का सामना करे, वे खुद आने वाले दिनों में मुश्किल में होंगे.”

सोर्स : भाषा इनपुट

Next Article

Exit mobile version