आम बजट में केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, बंगाल को रेलवे विकास के लिए दिए गए 11970 करोड़ रुपये

केंद्र द्वारा पेश किए बजट में इस बार बंगाल को बड़ा तोहफा मिला है. बंगाल रेलवे विकास के लिए इस बार केंद्र ने 11970 करोड़ रुपये दिए हैं.

By Sameer Oraon | February 4, 2023 7:18 AM

केंद्रीय वित्त मंत्री सीमारमण ने इस वर्ष 2023-24 के बजट में रेलवे को अब तक की सबसे ज्यादा राशि 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. बंगाल में रेलवे के विकास के लिए भी अब तक की सबसे बड़ी राशि आवंटित की गयी है. ये बातें केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहीं. उन्होंने कहा कि 11970 करोड़ रुपये बंगाल में रेलवे के विकास के लिये दिये गये हैं. इसे मेट्रो रेलवे, पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का आधुनिकीकरण, वंदे भारत, रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण और अन्य सहित प्रमुख परियोजनाओं पर खर्च किया जायेगा.

रेल मंत्री ने दी जानकारी

वह पूर्व, दक्षिण पूर्व और मेट्रो रेलवे के अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा दिल्ली से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बंगाल के 93 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बंगाल में रेलवे का ऐतिहासिक विकास चाहते हैं. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह रेलवे की इस विकास यात्रा में केंद्र का सहयोग करें. रेलवे परियोजनों के लिए जमीन देने के साथ रेलवे की दखल जमीन को खाली कराने में मदद करे.

जल्द चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन

रेलवे को चालू वित्त वर्ष के लिए आवंटित 2.40 लाख करोड़ में से 75 हजार करोड़ नयी योजनाओं पर खर्च किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हेरिटेज सर्किट में जल्द ही हाइड्रोजन ट्रेन चलेगी. इस स्वदेशी ट्रेन का निर्माण भारत में होगा. दार्जिलिंग में हाईड्रोजन ट्रेन चलेगी. वर्ष के अंत तक देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलने के आसार हैं. यह ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल होगी. आपको बता दें कि संसस में पेश किए बजट में इस बार रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं. यह रेलवे को अबतक मिली सबसे बड़ी राशि है.

Next Article

Exit mobile version