असम में मिले किंग कोबरा का मिथुन चक्रवर्ती से कनेक्शन, Twitter पर यूजर्स की गुहार- ‘रिलीज Mithun सर….’

Mithun Chakraborty Latest Update: बंगाल चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल (मंगलवार) को है. इसको लेकर सियासत जारी है. सोशल मीडिया पर भी बंगाल चुनाव के चर्चे हैं. नेताओं के बयान पर मीम्स बन रहे हैं. कुछ भी हो सोशल मीडिया यूजर्स उसे चुनाव से जोड़ देते हैं. अभी सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती ट्रेंडिंग हैं. बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का यूजर्स असम कनेक्शन खोजकर खूब मजे कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने मिथुन चक्रवर्ती के उस डायलॉग पर निशाना लगाया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने के वक्त कहा था कि ‘मैं कोबरा हैं.’

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2021 3:06 PM

Mithun Chakraborty Latest Update: बंगाल चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल (मंगलवार) को है. इसको लेकर सियासत जारी है. सोशल मीडिया पर भी बंगाल चुनाव के चर्चे हैं. नेताओं के बयान पर मीम्स बन रहे हैं. कुछ भी हो सोशल मीडिया यूजर्स उसे चुनाव से जोड़ देते हैं. अभी सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती ट्रेंडिंग हैं. बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का यूजर्स असम कनेक्शन खोजकर खूब मजे कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने मिथुन चक्रवर्ती के उस डायलॉग पर निशाना लगाया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने के वक्त कहा था कि मैं कोबरा हैं.

Also Read: जब अचानक ममता बनर्जी की चुनावी सभा में हुई सांड की एंट्री, लहरा रहे थे बीजेपी के झंडे
असम में किंग कोबरा सुरक्षित रेस्क्यू… 

असम के नागौन के टी एस्टेट में रविवार को एक किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया. समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक 16 फीट लंबे और 20 किग्रा के कोबरा को सुरक्षित बचा लिया गया है. समाचार एजेंसी के ट्वीट के बाद यूजर्स एक्टिव हो गए. कोबरा का मिथुन चक्रवर्ती से कनेक्शन ढूंढना शुरू कर दिया.

https://twitter.com/i_the_indian_/status/1378707128924303368

वीर फरजिंदर फग्गा हैंडल से लिखा गया- मिथुन दा स्पॉटेड इन असम. मयंक चौधरी नामक यूजर ने लिखा- अरे आमी एकटा कोबरा. एक यूजर ने सवाल किया कि असम में किंग कोबरा मिथुन दा क्या कर रहे हैं? जवाब मिला- चुनाव प्रचार.

कई यूजर्स कोबरा के वजन से चिंतित दिखे. एक ने लिखा मिथुन दा का वजन कम हो गया है. दूसरे ने मिथुन दा की फिल्म के एक्शन वाला GIF रिप्लाई कर दिया. प्रोफेसर बडी हैंडल से लिखा गया- रिलीज मिथुन सर, उनकी बंगाल में जरूरत है.


Also Read: चुनावी चुस्की: पालकी पर सवार, दक्षिण हावड़ा के JDU कैंडिडेट श्रीकांत घोष चले वोटर्स के द्वार…
इस बयान से मिथुन चक्रवर्ती की खिंचाई…

अब, हम आपको बताते हैं आखिर ट्विटर यूजर्स असम में बचाए गए कोबरा का मिथुन चक्रवर्ती से कनेक्शन क्यों जोड़ रहे हैं. पिछले महीने 7 मार्च को पीएम मोदी ने कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इसी रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का झंडा थामा था. उस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने चुनावी सभा को भी संबोधित किया और खुद को कोबरा कहा था. उन्होंने कहा था- आमी जोल ढोराओ नॉय, आमी बेले बोराओ नॉय, आमी जात गोखरो. एक छोबोले छोबि. (मैं ढोड़ सांप नहीं हूं. मैं दोमुंहा सांप भी नहीं हूं. मैं कोबरा हूं. एक बार काटा तो घर में तसवीर लग जाएगी.)

Next Article

Exit mobile version