‍Bengal Election Result 2021 |Bankura|: बांकुड़ा में आधा दर्जन से अधिक सीटों पर भाजपा को बढ़त

Bengal Election Result 2021 |Bankura|: बांकुड़ा जिला में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बांकुड़ा, विष्णुपुर, कोतुलपुर, इंडास, सोनामुखी, ओंदा और छातना में भाजपा के उम्मीदवारों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त हासिल कर ली है, तो बरजोड़ा और तालडांगरा में तृणमूल ने लीड ले रखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2021 3:24 PM

बांकुड़ा जिला में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बांकुड़ा, विष्णुपुर, कोतुलपुर, इंडास, सोनामुखी, ओंदा और छातना में भाजपा के उम्मीदवारों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त हासिल कर ली है, तो बरजोड़ा और तालडांगरा में तृणमूल ने लीड ले रखी है.

बांकुड़ा विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में आती है. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बांकुड़ा विधानसभा सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2016 में बांकुड़ा में कुल 80 प्रतिशत वोट पड़े थे.

Also Read: Bengal Vidhan Sabha Chunav Results 2021 LIVE Updates: अब चुनावी रणनीति नहीं बनायेंगे प्रशांत किशोर, ममता की बड़ी जीत के बाद किया यह एलान
बांकुड़ा जिला

2016 विधानसभा चुनाव में बांकुड़ा जिला में 12 सीटों में से 7 पर तृणमूल, 2 पर इंडियन नेशनल कांग्रेस, 2 पर सीपीआईएम और 1 सीट पर RSP ने जीत हासिल की थी. बांकुड़ा के 12 सीटों पर दो चरणों में 27 मार्च एवं 1 अप्रैल को मतदान हुआ था. बांकुड़ा जिले के अंतर्गत 12 विधानसभा सीटें (256)कतुलपुर(SC), (258) सोनामुखी(SC), (254)औंदा, (250) रायपुर(ST), (248) छातना,(257) इंडास(SC),(249) रानीबांध(ST),(251) तालडांगरा, (252) बांकुड़ा, (253) बरजोरा, (247) सालतोरा(SC), (255) विष्णुपुर है. बांकुड़ा विधानसभा की ये 12 सीटें रायपुर,छातना, रानीबांध, तालडांगरा , बांकुड़ा और सालतोरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं. ये 6 सीटें बांकुड़ा जिले में है और 1सीट पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में है.


2016 में इन सीटों पर जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार

1.(256) कतुलपुर – श्यामल संतरा (AITC)

2.(258) सोनामुखी – अजीत राय (CPIM)

3.(254) औंदा – अरूप कुमार खान (AITC)

4.(250) रायपुर – बीरेंद्र नाथ टुडू (AITC)

5.(248) छातना -धीरेन्द्र नाथ (RSP)

6.(257) इंडास – गुरुपाड़ा मेटे (AITC)

7.(249) रानीबांध – ज्योत्स्ना मांडी (AITC)

8.(251) तालडांगरा -समीर चक्रबर्ती (AITC)

9.(252) बांकुड़ा – दरीपा शम्पा (INC)

10.(253) बरजोरा – सुजीत चक्रबर्ती (CPIM)

11.(247) सालतोरा – स्वापन बौरी (AITC)

12.(255) विष्णुपुर – तुषार कांति भट्टाचार्य (INC)

2016 के विधानसभा चुनाव पर एक नज़र

बांकुड़ा विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में आती है. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बांकुड़ा विधानसभा सीट पर INC ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2016 में बांकुड़ा में कुल 80 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2016 में मतदाताओं की कुल संख्या 2625050 थी जिनमे से 2219654 लोगों ने मतदान किया था. साल 2016 के विधान सभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस से दरिपा शम्पा ने AITC के मिनती मिश्रा को 1029 वोटों के मार्जिन से हराया था. बांकुरा संसदीय क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. भारतीय जनता पार्टी के डॉ. सुभाष सरकार बांकुरा संसदीय क्षेत्र सांसद हैं. डॉ. सुभाष सरकार ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITMC) के सुब्रत मुखर्जी को 174333 से हराया था.

Posted By: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version