दुर्गापुर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन

आक्रोश. सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा

By GANESH MAHTO | April 1, 2025 11:36 PM

दुर्गापुर. शहर के कोकओवन थाना अंतर्गत राय डांगा मोड़ के समीप रविवार देर रात ट्रक की चपेट में आकर मोहम्मद शबीर (32) नामक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

पुलिस की कार्रवाई और शव का पोस्टमार्टम

खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया. मोहम्मद शबीर राय डांगा इलाके का निवासी था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शबीर रविवार रात कोलकाता से ट्रेन के जरिए दुर्गापुर स्टेशन उतरा था. उसके बाद घर लौटते समय राय डांगा मोड़ के पास तेज गति से गुजर रही ट्रक के चपेट में आ गया और ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों का गुस्सा और विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद आसपास के लोग उत्तेजित हो गए और ट्रक को रोक लिया. लोगों की भीड़ देख चालक और खलासी फरार हो गए. खबर पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में तनाव फैल गया.

लाइट की कमी और दुर्घटनाओं की चिंता

स्थानीय दीपक केवड़ा सहित अन्य लोगों ने कहा कि रेल फ्लाईओवर के नीचे की लाइटें नहीं जलने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. बीते सोमवार रात भी अंधकार के कारण एक और व्यक्ति की जान चली गयी थी. सड़क पर बसें और ट्रक तेज गति से चलते हैं. लाइट न होने के कारण लगभग हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. निगम प्रशासन को इलाके में लाइटें और यातायात व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त करनी चाहिए.

पुलिस की कार्रवाई और ट्रक की जब्ती

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. फरार हुए चालक और खलासी की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है