मुकुटमणिपुर घूमने गये युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

बांकुड़ा जिले के मुकुटमणिपुर में रविवार दोपहर कंगसाबाती जलाशय के पास सड़क पर हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

By AMIT KUMAR | November 17, 2025 9:51 PM

बांकुड़ा.

बांकुड़ा जिले के मुकुटमणिपुर में रविवार दोपहर कंगसाबाती जलाशय के पास सड़क पर हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय सड़क खाली रहने के कारण मोटरसाइकिल की तेज गति हादसे की मुख्य वजह बनी.

पहचान मनोजीत महतो के रूप में

पुलिस ने मृतक युवक की पहचान मनोजीत महतो (21) के रूप में की है. वह रायपुर प्रखंड के श्यामसुंदरपुर इलाके का रहने वाला था. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मनोजीत रायपुर के हलुदकनाली स्थित अपने मामा के घर आया था और वहीं से दोस्तों के साथ मुकुटमणिपुर घूमने गया था.

रेलिंग से टक्कर, मौके पर मौत

जलाशय के पास सड़क पर मोटरसाइकिल ले जाते समय उसका नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और बाइक रेलिंग से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर कई मीटर दूर तक लुढ़क गया. सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोराबाड़ी चौकी की पुलिस उसे खातड़ा उपजिला अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. मनोजीत की मौत से परिवार पर गहरा दुख छाया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह रायपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है