अंतरंग फोटो वायरल करने का आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार

आरोपी की पहचान रंजीत सिंह के रूप में हुई है.

By GANESH MAHTO | January 15, 2026 1:38 AM

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर उत्तरपाड़ा से एक युवक को असम पुलिस ने कांकसा पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रंजीत सिंह के रूप में हुई है. असम पुलिस के अनुसार, एक युवती की अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल करने की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. पुलिस ने बताया कि असम के पाकुड़ इलाके की रहने वाली एक युवती से रंजीत की सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई. इसी दौरान आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें हासिल कर लीं. आपसी अनबन के बाद आरोपी ने कथित तौर पर उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की शिकायत युवती के परिजनों ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद असम पुलिस की एक टीम कांकसा पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. बुधवार को रंजीत सिंह को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया गया. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है