विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बनी विशेष समिति
जिले के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य की समग्र सुरक्षा और आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और राज्य उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर पुरुलिया में जिला स्तरीय विशेष समिति का गठन किया गया है.
पुरुलिया.
जिले के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य की समग्र सुरक्षा और आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और राज्य उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर पुरुलिया में जिला स्तरीय विशेष समिति का गठन किया गया है. इस समिति की अध्यक्षता जिलाशासक कांतम सुधीर कर रहे हैं. बुधवार को जिलाशासक के नेतृत्व में समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी.कार्यशालाएं व निरीक्षण अभियान
बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिलाशासक (शिक्षा), सिदो कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय के सह-उप कुलपति और कुलसचिव, देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमएसवीपी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा चारों अनुमंडल के अधिकारी मौजूद थे. निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक कॉलेज से दो शिक्षकों को शामिल कर सिदो कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की जायेगी.साथ ही, चारों अनुमंडल अपने-अपने क्षेत्रों के कॉलेजों और छात्रावासों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और उनकी मानसिक समस्याओं को समझकर समाधान का प्रयास करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
