वर्ष का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण, लोगों में दिखा उत्साह

रविवार को साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण देशभर के कई हिस्सों में साफ तौर पर दिखाई दिया. आसमान में इस खगोलीय घटना को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा.

By AMIT KUMAR | September 8, 2025 9:42 PM

नियामतपुर.

रविवार को साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण देशभर के कई हिस्सों में साफ तौर पर दिखाई दिया. आसमान में इस खगोलीय घटना को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा. शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग इस नजारे के गवाह बने. कुल्टी इलाके के मिठानी गांव में पश्चिम बंग विज्ञान मंच की ओर से एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यहां दूरबीन की मदद से लोगों को चंद्रग्रहण का नजदीकी दृश्य दिखाया गया. शिविर में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ी.

अंधविश्वास तोड़ने का संदेश

विज्ञान मंच के राज्य समिति के सदस्य किंशुक मुखोपाध्याय ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल चंद्रग्रहण का नजारा कराना ही नहीं, बल्कि अंधविश्वास दूर करना भी था. उन्होंने कहा कि ग्रहण के समय खाना-पीना वर्जित है, यह धारणा वैज्ञानिक रूप से सही नहीं है. इसी कारण शिविर में चाय और बिस्कुट की व्यवस्था की गयी थी, जिसका लोगों ने आनंद लिया.

बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि

शिविर में दूरबीन से ग्रहण दिखाने के अलावा बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. विजेताओं को पुरस्कार दिये गये. स्थानीय अंतरा मुखोपाध्याय ने बताया कि ग्रहण को लेकर कई भ्रांतियां प्रचलित हैं. शिविर में इन्हें तथ्यों के आधार पर दूर किया गया, जिससे यह अनुभव खास बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है