शांतिनिकेतन : सोनाझुड़ी पर्यटन स्थल पर महिला की संदिग्ध हालात में मौत

शव की पुलिस शिनाख्त नहीं कर पायी है.

By GANESH MAHTO | August 7, 2025 10:24 PM

पेड़ से फंदे के सहारे लटकी मिली लाश, हत्या के पहलू से जांच में जुटी पुलिसबोलपुर. गुरुवार को सुबह बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र के सोनाझुडी पर्यटन स्थल पर संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत हो गयी. वहां एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकी महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. अभी शव की पुलिस शिनाख्त नहीं कर पायी है. घटनास्थल की प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस इसे हत्या का मामला मान कर चल रही है. महिला थाने की पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. शव को मुआयना के बाद पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि महिला की कहीं और हत्या की गयी, फिर शव को यहां सोनाझुड़ी हाट लाकर एक पेड़ की डाल से फंदे के सहारे टांग दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है. उनका कहना है कि सोनाझुडी जैसे पर्यटन-स्थल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया है. मांग की कि पुलिस महिला के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे. मामले की गहन जांच में पुलिस लग गयी है.

सीएम पर प्रिया साहा ने किया कटाक्ष

उधर, उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया में बोलपुर से आम चुनाव में भाजपा प्रार्थी रहीं प्रिया साहा ने मुख्यमंत्री पर सीधा हमला किया. सोशल मीडिया में इस घटना से जुड़ा पोस्ट साझा करके सवाल उठाया कि बंगाल में आये दिन महिलाओं पर अत्याचार, प्रताड़ना, दुष्कर्म, हत्या की घटनाएं आम हो गयी हैं. उनके मुताबिक बंगाल में महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए महिलाएं असुरक्षित हैं. राज्य में बच्चियां, युवतियां, महिलाएं महफूज नहीं हैं.

ऐसी घटनाओं पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है