बर्नपुर क्रिकेट क्लब चुनाव में प्रोग्रेसिव एंड विजनरी अलायंस ने मारी बाजी

बर्नपुर क्रिकेट क्लब की कार्यकारिणी समिति के चुनाव (वर्ष 2025–27) में बीएमएस समर्थित प्रोग्रेसिव एंड विज़नरी एलायंस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

By AMIT KUMAR | October 18, 2025 9:32 PM

बर्नपुर. बर्नपुर क्रिकेट क्लब की कार्यकारिणी समिति के चुनाव (वर्ष 2025–27) में बीएमएस समर्थित प्रोग्रेसिव एंड विज़नरी एलायंस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. सभी नौ सीटों पर विजयी होकर क्लब की राजनीति में बड़े परिवर्तन का संकेत दिया गया.

मतदान और मतगणना का विवरण

चुनाव शुक्रवार, 17 अक्तूबर को दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हुआ, जिसमें कुल 259 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना शाम 7:00 बजे शुरू हुई. इंटक समर्थित पैनल को करारी हार का सामना करना पड़ा, जबकि बीएमएस समर्थित उम्मीदवारों ने लगभग दोगुने अंतर से जीत दर्ज की.

मुख्य विजयी उम्मीदवार और वोट

सचिव पद पर राजेश पटेल को 180 वोट मिले. सहायक सचिव सुदीप चक्रवर्ती को 180 वोट, मनोरंजन सचिव दिलीप कुमार यादव को 177, ग्राउंड सचिव राजीव रंजन को 165 और कोषाध्यक्ष अमजद खान को 162 वोट मिले. अन्य विजयी कमेटी उम्मीदवारों में अनिल प्रसाद (152), अविजीत रजमल्ला (169), मनोज कांत कुर्मी (169) और मनोरंजन कुमार (154) शामिल हैं.

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव

कुल 18 उम्मीदवारों में बीएमएस समर्थित उम्मीदवारों ने शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया और सभी प्रमुख पद अपने नाम किए. भारती भवन के चुनाव में भी इंटक पैनल पराजित हुआ था. चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. क्लब सदस्यों ने विकास, एकता और पारदर्शिता की नीति में भरोसा जताया और प्रगतिशील नेतृत्व को प्राथमिकता दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है