अस्पताल में डॉक्टर से नहीं मिल पाये, तो कर दी फायरिंग
तैश में आकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में पिस्तौल निकाल कर तीन राउंड फायरिंग कर दी.
चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये हवालात आइक्यू सिटी अस्पताल में रोगी के परिजन की हरकत से पसरा खौफ दुर्गापुर. दुर्गापुर के शोभापुर स्थित आइक्यू सिटी अस्पताल में रात के समय चिकित्सक से नहीं मिल पाने पर रोगी के परिजनों का सुरक्षाकर्मी से विवाद हो गया. तैश में आकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में पिस्तौल निकाल कर तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिससे रोगी व चिकित्साकर्मी खौफ में आ गये. खबर पाते ही दुर्गापुर थाना से पुलिसकर्मी अस्पताल में पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की. उत्तेजित परिजनों पर काबू पाने में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. पुलिस ने अस्पताल परिसर में फायरिंग व उत्पात करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पिस्तौल व कारतूस जब्त किये गये. शनिवार को महकमा अदालत में पेश करने पर चारों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. आरोपियों के नाम तापस राय (47), अमित कर्मकार ( 30), अनिमेष पाल (25) व अरिजीत हाजरा (25) बताये गये हैं. उनके खिलाफ दुर्गापुर थाना में केस नंबर 150/25 के तहत 329(3)/329(4)/115(2)/117(2)/102/3(5)/बीएनएस एंड 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. . क्या है मामला पुलिस सूत्रों की मानें, तो दुर्गापुर के अंगदपुर निवासी वासुदेव पाल (53) को सड़क हादसे में घायल होने के बाद दो दिन पहले उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रोगी का इलाज न्यूरोलॉजिस्ट डॉ हार्दिक राजगुरु के अधीन चल रहा था. डॉक्टरों के अनुसार बासुदेव पाल की हालत पहले दिन से ही नाजुक थी. उसके बाद मरीजों के आवेदन को देख मरीज का इलाज अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार देर रात मरीज के परिवार के सदस्य अचानक अस्पताल के गेट पर आकर जमा हुए एवं चिकित्सा लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाते हुए चिकित्सक से भेंट करने की मांग करने लगे. इस दौरान अस्पताल के सुरक्षा गार्डों में दो-तीन लोगों को डॉक्टर के पास जाने को कहा, पर परिजनों ने इनकार कर दिया. उसके बाद परिजनों एवं सुरक्षा गार्ड के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि इसके बाद उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकाल ली और ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिससे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
