सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर डीवीसी डीएसटीपीएस में हुआ वॉकेथॉन
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में डीवीसी डीएसटीपीएस अंडाल में ‘सतर्कता - हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर वॉकेथॉन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता फैलाना था.
अंडाल.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में डीवीसी डीएसटीपीएस अंडाल में ‘सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर वॉकेथॉन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता फैलाना था. साथ ही डीवीसी कर्मियों, सीआईएसएफ जवानों और ठेका श्रमिकों में शारीरिक फिटनेस एवं टीम भावना को बढ़ावा देना भी इसका प्रमुख लक्ष्य रहा.नारे लगा कर स्वच्छता व निष्ठा का संदेश
वॉकेथॉन की शुरुआत तकनीकी भवन से हुई और समापन प्रशासनिक भवन में हुआ. प्रतिभागियों ने पूरे मार्ग में स्वच्छता, निष्ठा और फिटनेस से संबंधित नारे लगाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया. 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो सतर्कता और नैतिक कार्यसंस्कृति के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बना.उपस्थित रहे उच्चाधिकारी
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (एचओपी) राम प्रवेश साह ने की. मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ एंड एम) सुधीर कुमार व्यास, वरिष्ठ महाप्रबंधक सुखदेव खान, डीजीएम (एचआर) श्रीकांत गेडाला तथा सीआइएसएफ यूनिट के उप कमांडेंट सोहेल रफत उपस्थित थे. इससे पहले राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जिसमें लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर राम प्रवेश साह ने हिंदी तथा सुधीर कुमार व्यास ने अंग्रेजी में सतर्कता प्रतिज्ञा दिलाई. फिटनेस व नैतिकता का साझा संदेश वॉकेथॉन “फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6.0” का हिस्सा रहा और इसने फिटनेस, स्वच्छता और नैतिक आचरण के जुड़े संदेशों को सफलतापूर्वक प्रसारित किया. डीवीसी डीएसटीपीएस ने इस पहल के माध्यम से ईमानदारी, अनुशासन और एकता की संस्कृति को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
