जामुड़िया में रोजगार व विकास के लिए सड़क पर ग्रामीण

सोमवार को जामुड़िया के बहादुरपुर पंचायत अंचल के भूतबंगला स्थित श्याम मेटलिक्स की एक इकाई के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया.

By AMIT KUMAR | September 15, 2025 9:47 PM

जामुड़िया.

सोमवार को जामुड़िया के बहादुरपुर पंचायत अंचल के भूतबंगला स्थित श्याम मेटलिक्स की एक इकाई के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. धंसल गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने श्याम मेटलिक्स के सीआरएम यूनिट के गेट पर पहुंच कर उसे बंद कर दिया और अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले तीन सालों से कंपनी उन्हें रोजगार देने का झूठा आश्वासन दे रही है. गांव के निवासी मनबोध रूज ने बताया कि तीन साल पहले कंपनी ने कुल 60 लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, पर अभी तक केवल 20 लोगों को ही काम मिला है. बाकी लोगों को लगातार टाला जा रहा है, जिससे उनमें नाराजगी है. रोजगार के अलावा, ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य कराने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कंपनी ने गांव की जमीन का उपयोग किया है, पर सड़क, बिजली, कम्युनिटी हॉल और खेल के मैदान जैसे विकास कार्यों के वादे पूरे नहीं किये हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो उनका विरोध प्रदर्शन और तेज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है