स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग पर अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के बाहर प्रदर्शन

बंकोला क्षेत्र के जवालभांगा स्थित अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएमपीएल) पैंच के बाहर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों और जमीन दाताओं ने रोजगार की मांग को लेकर धरना दिया.

By AMIT KUMAR | November 18, 2025 9:36 PM

पांडवेश्वर.

बंकोला क्षेत्र के जवालभांगा स्थित अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएमपीएल) पैंच के बाहर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों और जमीन दाताओं ने रोजगार की मांग को लेकर धरना दिया. प्रदर्शनकारी तृणमूल कांग्रेस का झंडा हाथ में लेकर जुटे और कंपनी पर स्थानीय युवाओं को नौकरी न देने का आरोप लगाया.

स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कंचन घोष ने कहा कि उनकी उपजाऊ जमीन पर कोयला खदान बन रही है, लेकिन स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कंपनी में बाहर के लोगों को काम दिया जा रहा है, जबकि जवालभांगा के युवा बेरोजगारी में जीवन गुजार रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे खेती और मजदूरी से परिवार चला रहे हैं, ऐसे में जमीन जाने के बाद रोजगार का अवसर मिलना जरूरी है.

कंपनी पर दबाव बढ़ाने की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि एएमपीएल में नौकरी नहीं मिलने पर आंदोलन जारी रहेगा. धरना में कंचन घोष, मुक्ति बाउरी, स्वरूप देवासी, श्री कृष्णा घोष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है