बांकुड़ा में हाथियों का तांडव, ग्रामीणों ने जाम की सड़क

जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को बेलियातोर-बर्दवान राज्य राजमार्ग को जाम कर विरोध जताया.

By AMIT KUMAR | September 6, 2025 9:54 PM

बांकुड़ा.

जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को बेलियातोर-बर्दवान राज्य राजमार्ग को जाम कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले रविवार को दलमा से 25 हाथियों का झुंड जिले में दाखिल हुआ और बिष्णुपुर प्रखंड अंचल के बांकादह रेंज के फूलबनी मौजा से होते हुए लगातार खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है. शुक्रवार रात हाथियों के झुंड ने बेलियातोड़ रेंज के बाराकुरा और वृंदावनपुर इलाके में धान की फसलें रौंद दीं. विरोध के दौरान ग्रामीणों ने बेलियातोड़ थाने और वन विभाग के अधिकारियों का घेराव किया. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि हाथियों को रोकने या किसानों को मुआवजा देने में विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. संग्रामी गण मंच के जिला सचिव शुभ्रांग्शु मुखर्जी ने कहा कि वन विभाग हाथियों की आवाजाही नियंत्रित करने में नाकाम है. अगर जल्द कार्रवाई करके पीड़ितों को हर्जाना नहीं दिया गया, तो वन अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा.

वन विभाग ने दी सफाई

बांकुड़ा उत्तर वन प्रभाग के बेलियातोड़ रेंज कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रभावित किसानों को आवेदन देने पर मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इलाके में ‘हल्लाबोल दलों’ की तैनाती की गयी है और आधुनिक तकनीक से हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है