बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले में एसआइआर प्रक्रिया के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जिले के आउसग्राम थाना क्षेत्र केबड़ा चौमाथा स्थित सड़क पर अवरोध कर स्थानीय लोगों ने विक्षोभ प्रदर्शित किया. उनका आरोप है कि एसआइआर के नाम पर निर्वाचन आयोग एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बना रहा है. उन लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. जानबूझ कर किसी न किसी रूप से एक खास समुदाय के लोगों को एसआइआर हीयरिंग का नोटिस देकर प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके खिलाफ शनिवार को इन लोगों ने सड़क पर उतर प्रतिवाद जताया. सड़क अवरोध के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति संभाली. घटना के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
