पुलिस के बर्ताव के खिलाफ बेगुनिया मोड़ पर विहिप ने किया चक्काजाम
कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर में पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की कुल्टी शाखा ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों ने बराकर के बेगुनिया मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध जताया.
आसनसोल.
कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर में पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की कुल्टी शाखा ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों ने बराकर के बेगुनिया मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध जताया. प्रदर्शन से इलाके में कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. विहिप सूत्रों के अनुसार रविवार को बराकर में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस के दौरान संगठन के कुछ सदस्य बराकर स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर से सटे इलाके में मौजूद थे. आरोप है कि ताजिया गुजरने के बाद एक पुलिस अफसर ने उनसे कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. इसके विरोध में विहिप के सदस्य सोमवार सुबह जुलूस लेकर बेगुनिया मोड़ पहुंचे और सड़क पर धरना प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि संबद्ध पुलिस अधिकारी अपने बर्ताव के लिए तुरंत उनसे माफी मांगे. हालांकि आम नागरिकों की परेशानी के मद्देनजर विहिप सदस्यों ने कुछ देर बाद ही जाम हटा लिया. विहिप जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने कहा कि हमने अपना विरोध शांतिपूर्ण तरीके से जताया है. पुलिस का ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है. हम निष्पक्ष जांच और सुनवाई चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी ने उनके साथ दुर्रव्यवहार किया है. उसे उनलोगों से माफी मांगनी होगी.दूसरी ओर, पुलिसिया दुर्व्यवहार के आरोपों को नकारते हुए कुल्टी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि हमने स्थिति नियंत्रित करने के लिए अपना कर्तव्य पूरा किया. आरोपों की जांच की जायेगी. हालांकि इस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए तनाव रहा. पर पुलिस व प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति संभल गयी. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुलिस व स्थानीय संगठनों के बीच बातचीत जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
