सोशल मीडिया में ‘अपनों’ के प्रचार से वी शिवदासन दासू को परहेज

सोशल मीडिया पर साझा किये गये एक पोस्ट में दासू ने जिले के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता और निजी प्रचार की प्रवृत्ति पर खुल कर नाराजगी जतायी.

By GANESH MAHTO | April 12, 2025 1:11 AM

तृणमूल प्रदेश सचिव बोले : निजी प्रचार में लगे नेता व जन-प्रतिनिधियों की हरकत अजीब

आसनसोल. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य सचिव वी शिवदासन दासू ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए तीखा संदेश जारी किया है. सोशल मीडिया पर साझा किये गये एक पोस्ट में दासू ने जिले के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता और निजी प्रचार की प्रवृत्ति पर खुल कर नाराजगी जतायी. इसके बाद दासू ने सीधे तौर पर नेताओं और जनप्रतिनिधियों को निशाने पर लेते कहा कि जब भाजपा, कांग्रेस और माकपा जैसे विपक्षी दल लगातार ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. तब जिले के तृणमूल जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन हैं. दासु ने स्पष्ट किया कि एक साधारण कार्यकर्ता की भूमिका सीमित हो सकती है. लेकिन जनप्रतिनिधियों को जवाब देने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कुछ नेताओं पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी छवि चमकाने और पैसे देकर अपनी पोस्ट्स पर लाइक-कमेंट्स बढ़वाने का आरोप लगाया. दासु ने कहा कि ऐसे नेता ममता बनर्जी की योजनाओं के प्रचार-प्रसार से दूरी बनाए रखते हैं और केवल खुद की छवि चमकाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने चेताया कि पार्टी और नेतृत्व के बिना इन नेताओं की कोई पहचान नहीं है.

दासु ने पूर्व तृणमूल नेता का उदाहरण देते हुए कहा कि जो नेता पार्टी से ऊपर खुद को समझते हैं. वे अंततः हाशिए पर चले जाते हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि सोशल मीडिया पर नेता नहीं बनते, इसके लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करनी होती है. अपने बयान के अंत में दासु ने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं. वह केवल ममता बनर्जी के आशीर्वाद से हूं. जिले के किसी नेता की कृपा से नहीं हूं.

उनके इस बयान से तृणमूल के भीतर हलचल मच गई है और अब सबकी निगाहें पार्टी नेतृत्व की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है