दुर्गापुर सिटी सेंटर बस पड़ाव पर पार्किंग शुल्क को लेकर हंगामा

सूचना मिलने के बाद सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने के साथ-साथ कुछ यात्रियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

By GANESH MAHTO | December 7, 2025 11:49 PM

महिला समूह पर मनमानी वसूली का आरोप, पुलिस ने यात्रियों को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में एडीडीए नियमों के उल्लंघन की शिकायत, जांच शुरू दुर्गापुर. रविवार शाम सिटी सेंटर बस पड़ाव के पास दो पहिया वाहन पार्किंग में अधिक शुल्क मांगने को लेकर यात्रियों और पार्किंग कर्मियों के बीच विवाद भड़क गया. विवाद बढ़ने पर बस पड़ाव पर कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गयी. सूचना मिलने के बाद सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने के साथ-साथ कुछ यात्रियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

क्या है घटना

सिटी सेंटर बस पड़ाव स्थित पार्किंग का संचालन एडीडीए की ओर से लीज पर दी गयी महिला समूह संस्था करती है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में डेली पैसेंजर अपनी मोटरसाइकिल यहां खड़ी कर बसों से दूसरे शहरों में नौकरी या व्यवसाय के लिए जाते हैं और शाम को वापस लौटते हैं. रविवार शाम कुछ यात्री बाइक लेने पहुंचे तो महिला कर्मियों ने निर्धारित राशि से अधिक पार्किंग शुल्क मांगा. इससे यात्री नाराज हो गये और मौके पर हंगामा शुरू हो गया.

क्या हैं आरोप

यात्रियों का कहना है कि पार्किंग संचालक मनमाने तरीके से हर घंटे का अतिरिक्त शुल्क वसूलते हैं. तीन घंटे के लिए बीस रुपये तय होने के बावजूद चार घंटे पर तीस रुपये और उससे अधिक समय होने पर पचास रुपये तक वसूले जाते हैं. किसी दिन बस लेट होने पर उन्हें अनिवार्य रूप से अधिक पार्किंग चार्ज देना पड़ता है. यात्रियों ने इसे नियमों के खिलाफ बताया और दावा किया कि एडीडीए की ओर से इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. उनके अनुसार पार्किंग संचालक अधिक मुनाफा कमाने के लिए मनमानी दरें लागू कर देते हैं.

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद यात्रियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है