बेकाबू ट्रक ने ली साइकिल चालक की जान, पांच गाड़ियों पर फूटा जनाक्रोश, डटा भारी पुलिस बल

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े.

By GANESH MAHTO | August 9, 2025 1:58 AM

पुलिस के वाहन में भी की गयी तोड़फोड़ ,पथराव में आइसी जख्मी

डीसीपी-ईस्ट के नेतृत्व में पहुंचा भारी पुलिस बल, भीड़ पर छोड़े गये आंसू गैस के गोले पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत सिलामपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी के साथ ट्रक, डंपर व दो अन्य गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और शव को घेर कर सड़क अवरोध करने लगे. बिगड़ती स्थिति पर काबू पाने को डीसीपी-ईस्ट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से स्थानीय लोग भड़क गये और पुलिस को लक्ष्य कर पथराव करने लगे, जिसमें आइसी के घायल होने की बात कही जा रही है.

बेहाल सड़क बनी हादसे की वजह

मृतक की पहचान कृष्ण बाउरी (24) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह कृष्ण साइकिल से पानागढ़ बाजार जा रहा था. बेहाल सड़क के कारण असंतुलित होकर वह गिर पड़ा और पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया. सिर कुचल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क मरम्मत की मांग

घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने ट्रक और डंपर में तोड़फोड़ की. साथ ही अविलंब सड़क की मरम्मत और भारी वाहनों पर नियंत्रण की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई. बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा.

पांच गाड़ियों पर फूटा जनाक्रोश, पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस

हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने कांकसा थाने के एसीपी की गाड़ी और चार अन्य वाहनों में जम कर तोड़फोड़ की. आरोप है कि उत्तेजित लोगों ने पुलिस वालों को लक्ष्य कर पत्थरबाजी की. इसमें आइसी बाल-बाल बच गये. बिगड़ती व बेकाबू होती स्थिति के मद्देनजर एडीपीसी के डीसीपी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और उन्मादी भीड़ को तितर-बितर करने के वास्ते पुलिस को आंसूगैस के गोले दागने पड़े. स्थानीय लोग दुर्घटना में मृत युवक के शव को घेर कर हिंसक प्रदर्शन कर रहे थे. घटना की सूचना पाते ही भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि अत्यधिक बालू या उससे ओवरलोडेड वाहनों की अंधाधुंध आवाजाही से रास्ते का बुरा हाल हो गया है, जिससे हादसे में एक युवक की जान चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है