वोटरों के फॉर्म भरने के लिए दो महिला कर्मी तैनात

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद कांकसा ब्लॉक प्रशासन ने पानागढ़ बाजार न्यू स्टेशन रोड इलाके में वोटरों के फॉर्म भरने के लिए दो महिला कर्मचारियों की तैनाती की है.

By AMIT KUMAR | November 18, 2025 9:34 PM

पानागढ़.

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद कांकसा ब्लॉक प्रशासन ने पानागढ़ बाजार न्यू स्टेशन रोड इलाके में वोटरों के फॉर्म भरने के लिए दो महिला कर्मचारियों की तैनाती की है. बीएलओ अभिषेक तिवारी के साथ दोनों कर्मचारी घर–घर और केंद्रों पर पहुंचकर मतदाताओं की सहायता कर रही हैं.

कम्युनिटी सेंटर में भी चल रही मदद

न्यू स्टेशन रोड स्थित कम्युनिटी सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी लोगों के फॉर्म भरवाने में सहायता की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस केंद्र में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे और अपनी प्रक्रिया पूरी करवाई. जबकि अन्य क्षेत्रों और बूथों पर शासक दल के लोगों को फॉर्म भरने में सहायता करते देखा गया है.

हिंदी हाइस्कूल इलाके के लिए विशेष व्यवस्था

हिंदी हाइस्कूल मोहल्ला क्षेत्र में मतदाताओं की बढ़ती परेशानी को देखते हुए ब्लॉक प्रशासन ने भी मंगलवार से दो महिला कर्मचारियों को बीएलओ के साथ तैनात किया है. दिनभर बड़ी संख्या में लोगों को फॉर्म भरवाते देखा गया. स्थानीय वोटरों ने कहा कि इस सुविधा से उन्हें काफी राहत मिली है और प्रक्रिया अब पहले से अधिक सुगम हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है