चोरी के मोबाइल फोन स्मगलिंग गैंग के दो सदस्य हुए गिरफ्तार

उपलब्धि. पुलिस की बड़ी कामयाबी, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश

By GANESH MAHTO | April 5, 2025 12:08 AM

आसनसोल. चोरी का मोबाइल फोन स्मगलिंग करनेवाले एक बड़े गिरोह का खुफिया विभाग (डीडी) की टीम ने खुलासा किया. उनके पास से चोरी के 14 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें आईफोन भी शामिल है. डीडी की टीम के पास पुख्ता जानकारी थी कि स्मगलिंग गैंग के दो सदस्य कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी नोनिया बस्ती का निवासी चंदन नोनिया और चिनाकुड़ी 9/10 नम्बर कोलियरी इलाके की निवासी गुंजा नोनिया शामिल हैं. उन्हें आसनसोल बस स्टैंड के पास रोका गया. जांच के क्रम में उनके पास से 14 मोबाइल फोन, 1320 रुपये नकद, एक बाइक आदि जब्त की गयी. मोबाइल से जुड़े कोई भी कागजात वे नहीं दिखा सके. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.

डीडी के अवर निरीक्षक शाहिद अंसारी की शिकायत पर आसनसोल साउथ थाना में कांड संख्या 122/25 में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(4)/3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने चंदन नोनिया के सात दिनों की रिमांड की अपील की. अदालत ने पांच दिनों की रिमांड मंजूर किया. प्राथमिक पूछताछ के खुलासा हुआ कि ये सारे मोबाइल फोन वे मालदह जिला के कालियाचक इलाके में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे. उनलोगों ने अपने अन्य दो साथी गुड्डू नोनिया और कीर्तन नोनिया के नाम भी बताये हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

कालियाचक में चोरी के मोबाइल फोन की मिल रही मुंहमांगी कीमत

चोरी के मोबाइल फोन स्मगलिंग के ट्रेंड में पुलिस को चौंकानेवाली जानकारी हाथ लगी है. कालियाचक इलाके में चोरी के फोन की मुंहमांगी कीमत मिल रही है. जिसके कारण आसनसोल ही नहीं, विभिन्न इलाकों से चोरी के मोबाइल फोन कालियाचक पहुंच रहे हैं. यहां इन फोन का उपयोग किस कार्य में हो रहा है? इसकी जानकारी जुटाने में एडीपीसी में डीडी की टीम जुटी हुई है. कुछ दिनों पहले भी डीडी की टीम ने जामुड़िया इलाके में छापेमारी कर स्मगलिंग गैंग के कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से भी एक दर्जन से अधिक चोरी के फोन बरामद हुए थे. ये लोग भी फोन कालियाचक इलाके में सप्लाई करने जा रहे थे. इसबार जो 14 मोबाइल फोन पकड़े गये हैं, उनमें किसी में भी सिमकार्ड नहीं है. इन सिमकार्ड का उपयोग कहां हुआ है? यह भी जानकारी जुटाने में डीडी की टीम जुटी हुई है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीडी) मीर सइदुल अली ने बताया कि सिमकार्ड के दुरुपयोग की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर डीडी की टीम ने इसकी जांच शुरू की. अबतक दो छापेमारियों में कुल सात आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और करीब तीन दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. ये मोबाइल फोन इन लोगों के पास कैसे आये? इस स्मगलिंग गिरोह का चेन कैसे कार्य करता है? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. मालदह पुलिस से भी संपर्क किया गया है. जानकारी हासिल की जा रही है कि वहां इस गैंग के कौन-कौन सदस्य हैं. पकड़े गये आरोपी सिर्फ इतना बता रहे हैं कि उन्हें कालियाचक में किसी व्यक्ति को ये सारे फोन सौंपने थे. वह व्यक्ति कौन है? इन्हें नहीं पता है. कालियाचक पहुंचने पर वह व्यक्ति इन लोगों से संपर्क करके फोन ले लेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है