फैक्टरी हादसे के बाद थमा विवाद, पीड़ित परिवारों को छह-छह लाख का मुआवजा

जामुड़िया थाने के केंदा फांड़ी क्षेत्र के धंसल मोड़ स्थित ''जेबी ऊर्जा'' कारखाने में हुए दर्दनाक हादसे के बाद उपजा तनाव बुधवार रात मुआवजे की घोषणा के साथ शांत हो गया.

By AMIT KUMAR | December 25, 2025 9:47 PM

जामुड़िया.

जामुड़िया थाने के केंदा फांड़ी क्षेत्र के धंसल मोड़ स्थित ””जेबी ऊर्जा”” कारखाने में हुए दर्दनाक हादसे के बाद उपजा तनाव बुधवार रात मुआवजे की घोषणा के साथ शांत हो गया. कारखाना प्रबंधन के प्रतिनिधियों के साथ शोकाकुल परिवार के सदस्यों और श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के नुमाइंदों की त्रिपक्षीय बैठक में तय हुआ कि हर मृतक के परिवार को छह-छह लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.

हादसे में गयी थीं दो जानें

ध्यान रहे कि बीते मंगलवार की सुबह कारखाने में निर्माण कार्य के दौरान एजबेस्टस शीट टूटने से फहीम अंसारी(36) और आसिफ इकबाल(42) नामक दो श्रमिक ऊंचाई से नीचे गिर गये थे, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद से ही मुआवजे व सुरक्षा मानकों को लेकर कारखाना परिसर में तनाव का माहौल था.

मुआवजे का स्वरूप

बुधवार को मृतक के परिजनों, कारखाना मालिक और श्रमिक नेताओं के बीच लंबी वार्ता चली. आखिर में तय हुए समझौते के अनुसार दोनों शोकाकुल परिवारों को छह-लाख लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. यह राशि तीन किस्तों में दी जायेगी. तत्काल सहायता के रूप में दोनों परिवारों को पहली किस्त के 25-25 हजार रुपये दे दिये गये.

घटना पर शोक जताते हुए आइएनटीटीयूसी (ब्लॉक-2) के अध्यक्ष राजू मुखर्जी ने कहा, “यह अत्यंत दुखद दुर्घटना है. मारे गये दोनों श्रमिक बेहद गरीब थे और उन्होंने हाल ही में कारखाने में काम शुरू किया था. हमने सुनिश्चित किया है कि उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित रहे. हम सदैव श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. त्रिपक्षीय बैठक के बाद कारखाने में स्थिति सामान्य हो गयी है, हालांकि इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है