40 लाख का डकैती कांड दो कस्टम अफसर अरेस्ट
शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.
25 सितंबर से कांकसा थाने में दर्ज है प्राथमिकी, 24 घंटे में ही पुलिस ने दबोचे आरोपी, टीआइ परेड में होगी शिनाख्तदुर्गापुर. पटना से कोलकाता जा रहे एक वाहन को अपने कब्जे में लेकर 40 लाख रुपये की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें दो कस्टम्स के अधिकारी संदीप झा और मोतीलाल विश्वास को दुर्गापुर से और इनके चार सहयोगियों सूरज प्रताप, संदीप पांडे, विकास जायसवाल और पवन कुमार साव को कोलकाता के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां उनकी जमानत याचिका रद्द हो गयी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों के अनुसार शानिवर को आरोपियों के टीआई परेड करवाने की पुलिस तैयारी में है, जिसके बाद इन्हें पुलिस रिमांड में लेकर लूटे गये पैसे बरामद करने का प्रयास किया जायेगा. गौरतलब है पटना से कोलकाता जा रहे एक चारपहिया वाहन को 12 सितंबर भोर पौने पांच बजे एनएच-19 पर बांसकोपा टॉलप्लाज पार करते ही दो लोगों ने रोका, खुद को कस्टम अधिकारी बताकर उस वाहन में अन्य दो और लोगों के साथ चढ़ गये और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. हथियार के बल पर वाहन में बैठे दो लोगों को बंधक बनाया और वाहन के वॉल्ट में रखा 40 लाख रुपये लूट लिया. इसकी प्राथमिकी 25 तारीख को कांकसा थाना में दर्ज हुई. खुफिया विभाग मामले की जांच कर रही थी. 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
