फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ी गयीं दो बांग्लादेशी युवतियां
आरोपियों में मुर्शिदाबाद के जंगीपुर निवासी अरीफुल रहमान (36), बांग्लादेश के गोपाल गंज थाना निवासी मंजिला खातून (20) एवं तानिया अख्तर (24) शामिल है.
दुर्गापुर. फर्जी आधार कार्ड बनाकर कादा रोड यौन पल्ली (रेड लाइट) में देह व्यापार करने के उद्देश्य से आयी दो बांग्लादेशी युवतियों के साथ तीन लोगों को दुर्गापुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार आरोपियों को महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद सभी को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत भेज दिया गया. आरोपियों में मुर्शिदाबाद के जंगीपुर निवासी अरीफुल रहमान (36), बांग्लादेश के गोपाल गंज थाना निवासी मंजिला खातून (20) एवं तानिया अख्तर (24) शामिल है. इनके खिलाफ 121/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा संख्या 338/61(2) बी एन एस एंड 14ए/14सी फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है. मालूम हो कि शुक्रवार थाना क्षेत्र के कादा रोड यौन पल्ली में दुर्वार महिला समिति ने बांग्लादेशी के संदेह के आधर पर दो यौन कर्मी समेत एक दलाल कुल तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. समिति ने दोनों युवतियों के पास से पाये गये आधार कार्ड फर्जी होने का दावा को देख पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.
पुलिस ने बताया कि आरिफुल रहमान कि पहचान दलाल के तौर पर हुई है. जो दोनों युवतियों को देह व्यापार के सिलसिले में दुर्गापुर के यौन पल्ली में लाया था. फिलहाल सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
