दुर्गापुर में गुड़ से लदा ट्रक पलटा, आवागमन बाधित

उत्तराखंड के हरिद्वार से गुड़ लाद कर कोलकाता जा रही लॉरी मोचीपाड़ा से गुजरते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गयी, जिससे ट्रक में लदा गुड़ नष्ट हो गया.

By GANESH MAHTO | October 3, 2025 11:05 PM

हादसे में कोई हताहत नहीं, क्रेन से ट्रक हटाकर यातायात बहाल

मोचीपाड़ा जीटी रोड पर ट्रक पलटा

दुर्गापुर. शहर के मोचीपाड़ा समीप जीटी रोड पर गुरुवार रात करीब 12 बजे गुड़ से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उत्तराखंड के हरिद्वार से गुड़ लाद कर कोलकाता जा रही लॉरी मोचीपाड़ा से गुजरते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गयी, जिससे ट्रक में लदा गुड़ नष्ट हो गया. चालक मोहम्मद शाहिद ने बताया कि दूसरे ट्रक के ओवरटेक के कारण उनका वाहन डिवाइडर से टकरा गया.

ट्रैफिक पुलिस ने सड़क जाम हटाया

खबर मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और बिधान नगर फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन के माध्यम से ट्रक को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल किया गया. दुर्गापुर मोचीपाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है